दिव्य सृजन समाज
दिव्य सृजन समाज एक आध्यात्मिक-सामाजिक कल्याणकारी संस्था है,जो कि सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अंतर्गत रजिस्टर्ड है | दिव्य सृजन समाज पिछले दो वर्षों से आध्यात्मिक जागृति, योग, युवा विकास, नशा मुक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, कला-संस्कृति, सामाजिक-समरसता एवं नारी सशक्तिकरण जैसे समाज कल्याण के कार्य में कार्यरत है |
दिव्य सृजन समाज का विश्वास है कि बिना आत्म जागृति के समाज में कोई ठोस सुधार नहीं लाया जा सकता अतः सर्वप्रथम लोगों को अपने मन एवं आत्मा से जागृत होना पड़ेगा | भीतर जागृति आएगी तभी बाहर भी परिवर्तन आएगा | Self Awakenig Workshop (SAW) आत्म जागृति कार्यक्रम, एक ऐसा ही कार्यक्रम है जो लोगों को सबसे पहले स्वयं के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित करता है एवं स्वयं के प्रति जागरूक होने की विधि भी बताता है | आज का मनुष्य अनेकों मानसिक एवं शारीरिक व्याधियों से ग्रस्त है | ज्यादातर मानसिक व्याधियां ही शारीरिक व्याधियों में परिवर्तित हो जाती हैं अतः सबसे पहले मन एवं मन में चलने वाले विचारो के प्रति जागरूक होना पड़ेगा, जब मनुष्य मन से संतुलित होगा तो बाहरी समस्याओं का समाधान भी उसे आसानी से मिल जाएगा | और यह सब तभी संभव है जब वह आध्यात्मिक ज्ञान से पोषित हो अपने भीतर ही अपने आत्म-स्वरुप का साक्षात्कार कर ले |
अतः दिव्य सृजन समाज, समाज सेवा के इस कार्य को करने के लिए अलग अलग क्षेत्रों में अनेको कार्यक्रम एवं शिविरों का आयोजन करता रहता है | इन शिविरों में भाग लेने वाले लोग अपने जीवन में मानसिक शान्ति एवं मानसिक संतुलन को प्राप्त होते हैं | अपने जीवन के कई समस्याओं का समाधान प्राप्त करते हैं और आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर होते हैं |
दिव्य सृजन समाज-
divyasrijansamaaj.blogspot.com
No comments:
Post a Comment